संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की शांति मिशन पर हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिवनई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बुधवार को माली के गाओ शहर में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले में एक चीनी शांतिदूत की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव जताई संवेदना

चीन के माली स्थित दूतावास ने हमले में एक चीनी शांति रक्षक की मौत और चार अन्य के घायल होने की पुष्टि की है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, माली में एक अन्य हमले में फ्रांस के एक ठेकेदार तथा माली के दो अन्य सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव स्टीफेन दुजारिक ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “महासचिव ने पीड़ित परिवारों और चीन, फ्रांस तथा माली की सरकारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की।”

स्टीफेन ने बान के हवाले से कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने माली सरकार से हमले की जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।”

LIVE TV