संयुक्त बैठक 29 अप्रैल को

exclusiveसोनभद्र। जिलाधिकारी सी0बी0 सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की अधिसूचना 15 व 20 जनवरी,2016 के अनुपालन में जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डीईआईएए) एवं जिला स्तरीय विशेषज्ञ आंकन समिति (डीईएसी) का जनपद-सोनभद्र में गठन 03 अप्रैल,2016 को कर दिया गया है। जिले में 5 हे0 के बराबर या उससे कम तथा समूह में 05 हे0 से बड़े या 25 हे0 से कम लघु खनिज की परियोजनाओं के लिए पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण-पत्र अनुदत्त किये जाने के लिए निदेशक, पर्यावरण लखनऊ एवं जिला स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाना है।
जिलाधिकारी श्री सिंह की अध्यक्षता में डीईआईएए एवं डीईएसी के सदस्यों की संयुक्त बैठक 29 अप्रैल,2016 को अपरान्ह 12.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में आहूत की गयी है, जिसमें जिले के सभी खनन पट्टधारकों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय पर आयोजित बैठक में परपर्यावरणीय कन्सल्टेन्ट के माध्यम से परियोजना का पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें।

LIVE TV