संभल में दिल दहला देने वाली घटना, अपह्रत मासूम की सिर काटकर हत्या

REPORT:- Danish/संभल

जनपद संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र मे उस समय हड़कंप मच गया जब चार दिन से लापता नौ साल के मासूम की गांव के बाहर सिर कटी लाश बरामद हुई। बच्चे की निर्मम हत्या की खबर सुनते ही परिवार और पूरे गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना की  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव से सिर और दायां हाथ लापता था लेकिन  मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने  घटनास्थल के चारों तरफ तलाश शुरू की तो गॉव के बाहर रखी पराली के ठेर में काफी तलाशने के बाद बच्चे के सर मिला। मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो एसपी एसपी और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।

मासूम की हत्या

हयातनगर थाना इलाके के गांव में 4 दिन से गायब शिव कुमार की सिर काट कर निर्मम हत्या के बाद सिर कटी लाश बरामद होने के बाद अब हयात नगर थाना पुलिस मासूम की निर्मम हत्या करने वालों की तलाश में तो तेजी के साथ जुड़ चुकी है.

लेकिन सवाल यह है कि जब 7 नवंबर को 8 वर्षीय शिवकुमार के परिजनों ने हाथ नगर थाना पुलिस को तहरीर देकर शिवकुमार के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया था तो हाथ नगर थाना पुलिस ने शिव कुमार की तलाश में इतनी तत्परता क्यों नहीं दिखाई.

हैदराबाद एनकाउंटर पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, जांच के घेरे में आ सकते हैं पुलिसकर्मी

शायद याद नगर थाना पुलिस 7 नवंबर को मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही के तुरंत बाद से ही शिव कुमार की तलाश में यह तत्परता दिखाती तो शायद 8 वर्षीय मासूम शिवकुमार के पिता राजकुमार को अपने ही हाथों से बेटे शिव कुमार की लाश को न उठाना पड़ता। लेकिन इस सबके बीच अब देखना यह होगा कि जिस तरह से हयातनगर थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई है उस पर पुलिस अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं?

LIVE TV