संभल के हयातनगर में तीन तलाक की घटना, कार और 25 लाख नहीं मिलने पर व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक

REPORT-मुज़म्मिल दानिश/सम्भल

देश में भले ही तीन तलाक को लेकर कानून बन गया हो लेकिन अभी भी तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी पत्नी को कथित तौर पर वॉट्सऐप पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है। अलीगढ़ के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तीन तलाक का मामला

जनपद संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सराय तीन निवासी युवती की। शादी तीन साल पहले हुई 2016 में लेकिन दहेज की उत्पीड़न करना शुरू करदिया कई पंचायत भी की नही मसान पति आखिर  5 नम्बर को  पति सऊदी अरब से व्हाट्सएप पर तीन तलाक दिया है. यह तीन तलाक दहेज के रूप में नदी और लग्जरी कार नहीं देने पर दिया गया.

युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया जिम्मेदार लोगों ने मामले की जानकारी दी इसके बाद काफी दिनों तक पंचायत मामला निपटने की बात होती है लेकिन बात नहीं हुई कल देर रात पुलिस ने करवाई को गुहार लगाई जिसमें पुलिस ने युवती के पति और ससुरालियों के रिपोर्ट दर्ज कर लिया है तहरीर के आधार पर आए. सरय तरीन  मोहल्ला भले बाज़ खा  का निवासी शकील ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी में अलीगढ़ निवासी रफी सिद्दीकी से हुई थी.

भाजपा मंडलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रायषुमारी, इस विषय पर बनी बात

जिसमें परिजनों ने दान दहेज के साथ कार भी दी थी पति 5 महीने पहले सऊदी अरब को चला गया और उसने लग्जरी कार और 25 लाख  रुपए की मांग शुरू कर दी मांग पूरी कराने के असमर्थ जताते हुए तो घर से निकालने धमकी दी गई उद्योगपति परिजनों के घर से निकाल दिया इसकी जानकारी मायके वालों को हुई तो उन्होंने कई बार प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे 3 नवंबर को फिर से पति ने मांग पूरी कराने की बात कही जब विरोध किया तो व्हाट्सएप तीन तलाक परी परी व्हाट्सएप पर तीन तलाक लिखकर पत्र भेज दिया.

व्हाट्सएप पर आई पद के माध्यम से तीन तलाक दिए जाने की जानकारी परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया जिम्मेदार लोगों ने बताया गया उन्होंने कई बार पंचायत की लेकिन बात नहीं बनी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है कार्यवाही की जा रही है

LIVE TV