यादव सिंह मामले में 19 करोड़ की संपत्ति जब्त

संपत्ति जब्तलखनऊ: नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को चार कंपनियों की 19.92 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। इनमें एक कंपनी यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता की है। चार्जशीट दाखिल: यह कार्रवाई टेंडर घोटाले में आरोपपत्र के आधार पर हुई है।

प्रवर्तन निदेशालय नोएडा प्राधिकरण में यादव सिंह के कार्यकाल में मनमाने तरीके से दिए गए टेंडरों की भी जांच कर रहा है।

संपत्ति जब्त होने से  यादव सिंह हुए परेशान..

निदेशालय ने नोएडा, दिल्ली तथा गाजियाबाद में तिरुपति कंस्ट्रक्शन, एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर तथा जेएसपी प्रोजेक्ट्स लि. की संपत्ति जब्त की है। कुसुमलता की कुसुम गारमेंट कंपनी के 50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।

ये रुपये एनकेजी इंफ्रा ने उनके खाते में जमा किए थे।

LIVE TV