संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की ससुराल में हुई मौत, हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की ससुराल में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालीजन पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस को सूचना देकर अंतिम संस्कार रुकवा दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदौली निवासी महिला जरीना पत्नी दिलशाद की रविवार दोपहर घर के अंदर मौत हो गई। पति व देवर रियाजुल ने बताया कि शनिवार शाम गांव में रह रही बहन के घर से वापस लौटने पर वह जहरीला पदार्थ खाए थी। स्वजन के पूछने पर उसने जानकारी दी। इससे गांव के चिकित्सकों के यहां उसका उपचार कराया गया था। देर रात बबेरू सीएचसी ले गए थे। जहां चिकित्सक के न मिलने पर वह बिना उपचार कराए वापस ले आए थे। इसी बीच उसकी हालत में सुधार हो गया था। रविवार दोपहर उसकी अचानक मौत हो गई। मानसिक संतुलन ठीक न रहने से वह दो बार तालाब, एक बार कुआं व एक बार छत से कूदकर चुकी थी। जिसमें उसकी जान बचा ली गई थी। उसका ग्वालियर में उपचार भी कराया गया था। इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली है। उधर मायके से पिता इंतजाम निवासी ग्राम कोर्रही बिसंडा ने सूचना मिलने पर अंतिम संस्कार की हो रही तैयारी को जाकर रुकवा दिया। आरोप लगाया कि मानसिक संतुलन ठीक न होने से जहां पति व ससुरालीजन उसका उपचार नहीं कराते थे। वहीं उन्होंने जहरीला पदार्थ खिलाकर उसे मार दिया है। कोतवाली प्रभारी जय श्याम शुक्ल ने बताया कि मायके पक्ष के आरोप लगाने से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट से घटना पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।

LIVE TV