संगीत महोत्सव में ‘जानलेवा’ आतिशबाजी, मौत के मुंह से निकाले गए बाइस हजार लोग

संगीत महोत्सवमैड्रिड| स्पेन के बार्सिलोना शहर में एक संगीत महोत्सव के दौरान भीषण आग लग गई, जिसके बाद करीब 22,000 से अधिक लोगों को वहां से बाहर निकाला गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘स्काई न्यूज’ के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में लोग लपटों से घिरे मंच से भागते हुए नजर आ रहे हैं।

संगीत महोत्सव में आग

कैटालोनिया के नागरिक संरक्षण विभाग के महानिदेशक ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका के स्टेडियम में भगदड़, 2 मरे

‘डेली मिरर’ ने स्पेनिश मीडिया के हवाले से बताया, आग का कारण मंच पर लगी आतिशबाजी को बताया जा रहा है।

डोभाल की दो टूक से ड्रैगन के छूटे पसीने, नहीं गलेगी दाल, गले की हड्डी बना डोकलम

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे स्पीकर सिस्टम के लपटों से घिरने के कुछ सेकंड में ही आग पूरे मंच पर फैल गई।

उत्तर कोरिया के आईसीबीएम परीक्षण बाद दक्षिण कोरिया, अमेरिका का मिसाइल अभ्यास

‘डेली मिरर’ के अनुसार, आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकालने में मदद करने के लिए आपात निकासी की प्रक्रिया स्टेज स्क्रीन पर दिखाई गई।

LIVE TV