संगम की रेती पर विदेशियों ने मनाया गणतंत्र दिवस, साधु संत, आम श्रद्धालुओं ने किया ध्वजारोहण

REPORT:-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

पूरे देश मे गणतंत्र दिवस की धूम है ऐसे नहीं पूरा देश आज 71 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है. संगम तट पर लगे देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

विदेशियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

जहां संगम की रेती पर साधु संतों ने विदेशी सैलानियों ने और आम श्रद्धालुओं ने झंडारोहण किया और देशभक्ति के गीत गाए इस दौरान भारी संख्या में विदेशी सैलानियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और आज के दिन के महत्व को समझा झंडारोहण के बाद जन गण मन का गीत गाए गया.

रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने फहराया तिरंगा, कहा ‘NRC पर लोगों को घबराने की जरुरत नहीं’

जिसमें विदेशी श्रद्धालु भी जन गण गुनगुनाते हुए नजर आए ऐसा पहली बार हुआ है जब संगम की रेती पर विदेशी सैलानियों का साधु संतों का और आम श्रद्धालुओं का संगम देखने को मिला है. इसके बाद सभी लोग क्रिया योग का बयान भी किए जिसमें विदेशी सैलानियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और  योगा के महत्व को समझा।

LIVE TV