संक्रमण के चलते ताजनगरी में एक और मौत होने से अब तक 104 लोगों की जा चुकी जान, कुल केस 2353

CoronaVirus संक्रमण के चलते ताजनगरी में एक और मौत होने से अब तक 104 लोगों की जान जा चुकी है। 57 वर्ष की राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड निवासी पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा की पत्‍नी का निधन प्रभा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गया है। वे कोविड-19 पॉजीटिव थीं। इधर मंगलवार को सुबह कमिश्‍नरी में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी भी पॉजीटिव आ गए हैं। कमिश्‍नरी के इस हिस्‍से को सील कर दिया गया है। पूरे कमिश्‍नरी परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है। उल्‍लेखनीय है कि मंडलायुक्‍त अनिल कुमार के परिवारीजनों सहित कमिश्‍नरी में अब तक नौ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं सोमवार शाम तक आगरा में 35 नए केस आए थे। इनमें पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा और उनके परिवारीजन भी शामिल हैं। इससे पहले रविवार को दिनभर में 28 नए केस आए थे, अब शहर में कुल कोरोना संक्रमित 2353 हो चुके हैं। वहीं स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1927 हो चुकी है। नए कोरोना केसेज को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 155 हो चुकी है, वर्तमान में 322 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 81,731 लोगों की जांच हो चुकी है। स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 81.90 फीसद पर आ गई है। 

पूर्व विधायक की कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत

पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा की कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत हो गई है। डॉक्टर, एसएन मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी सहित सोमवार को कोरोना के 35 नए केस सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 2353 पहुंच चुका है। राजपुर चुंगी निवासी फतेहाबाद से पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा की 57 साल की पत्नी माया देवी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ ही मधुमेह की भी समस्या थी। वे कोरोना संक्रमित थीं, पांच दिन से उनका इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ती चली गई और मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 104 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा सहित उनके परिवार और रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित हैं, इन्हें मामूली लक्षण होने पर होम आइसोलेट किया है। वहीं, 32 साल के तिरुपति धाम शास्त्रीपुरम निवासी डॉक्टर, 26 साल और 27 साल के एसएन मेडिकल कॉलेज कर्मचारी, 85 साल और 17 साल के ताजगंज, 83 साल के मधु नगर, 45 साल के सुभाष नगर कमला नगर, 28 साल के पिनाहट, 58 साल के दयालबाग, 59 साल के कमला नगर, 50 साल के अमिता विहार कर्मयोगी कमला नगर, 22 साल के सीएचसी शमसाबाद, 29 साल के न्यू शाहगंज, 55 साल के चर्च रोड, देवनारी फतेहपुर सीकरी के 18 और 14 साल के मरीज, 64 साल के साकेत कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज, 32 साल के फतेहाबाद निवासी, 55 साल के बोदला, 70 साल के हरीपर्वत, 60 साल के बेलनगंज, 50 साल के काला महल, 30 साल के आदेश नगर खंदारी, 33 साल के खंदारी, 55 साल के शाहगंज और 38 साल के मंडी शहीद खां निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

35 मरीज डिस्चार्ज, 322 का चल रहा इलाज

कोरोना संक्रमित 35 मरीजों को ठीक होने पर सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। 1927 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 322 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है।

अगस्‍त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अगस्‍त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक।

02 अगस्‍त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक।

03 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक।

04 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक।

05 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक।

06 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।

07 अगस्‍त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक।

08 अगस्‍त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक।

09 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक।

10 अगस्‍त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2136, 101 की मौत, 1717 लोग हुए ठीक।

11 अगस्‍त, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2177, 102 की मौत, 1739 लोग हुए ठीक।

12 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2209, 102 की मौत, 1769 लोग हुए ठीक।

13 अगस्‍त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2245, 102 की मौत, 1797 लोग हुए ठीक।

14 अगस्‍त, 21 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2266, 102 की मौत, 1809 लोग हुए ठीक।

15 अगस्‍त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2290, 102 की मौत, 1849 लोग हुए ठीक।

16 अगस्‍त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2318, 103 की मौत, 1892 लोग हुए ठीक।

17 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2353, 104 की मौत, 1927 लोग हुए ठीक।

LIVE TV