श्री कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर में इस बार बहुत ही सूक्ष्म होगा जन्माष्टमी का आयोजन

श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। हालांकि इस बार कोरोनाकाल के दौरान जन्माष्टमी के आयोजनों को लेकर कई तरह का असमंजस्य बना हुआ है। इसी कड़ी में श्री कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनाँक 12/08/2020 दिन बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस बार यह आयोजन पूर्व वर्षों की भांति नहीं होगा।

मंदिर की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्व वर्षों में इस आयोजन पर 1.5 लाख से 2 लाख भक्त 24 घंटे में दर्शन एवं अभिषेक में सम्मिलित होते रहे हैं,परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए ये आयोजन पूर्व की भांति होना संभव नहीं है। इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन मंदिर भक्तों,मंदिर कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ भक्तों के द्वारा बहुत ही सूक्ष्म तरीके से आयोजित किया जाएगा। जबकि अन्य दर्शनार्थियों के लिए मंदिर पूर्ण रूप से बंद रहेगा ।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कोविड19 के नियमानुसार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें होने वाले कार्यक्रम निम्नवत हैं-

जनमाष्टमी कार्यक्रम- दोपहर 12 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक।
महाभिषेक कार्यक्रम- रात्रि 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक।
वृंदावन भक्त मंडली द्वारा अखण्ड कीर्तन।

इसी अवसर पर नंदोत्सव एवं श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा आविर्भाव दिवस एवं दही हाण्डी उत्सव को दिनाँक 13/08/2020 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मनाया जाएगा।

LIVE TV