श्रीलंका : हाथी के चार बच्चे रेलगाड़ी से टकराकर मरे

श्रीलंकाकोलंबो | श्रीलंका में बुधवार को एक यात्री रेलगाड़ी से हाथी के चार बच्चे टकराकर मर गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हाथी के बच्चे वावुनिया जिले में एक नवनिर्मित रेलवे लाइन पर चल रहे थे, तभी वे कोलंबो जाने वाली थालीमन्नार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।

श्रीलंका के रेलवे अधिकारी ने बताया

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “वन्यजीव विभाग श्रीलंका रेलवे के साथ मिलकर उन रास्तों की पहचान करने की कोशिश कर रहा है, जहां से जंगली जानवर अक्सर गुजरते हैं। इन रास्तों पर आमतौर पर गाड़ियों की गति धीमी की जाती है। यह दुर्घटना बुधवार को हुई।”

श्रीलंका में हाथियों को पवित्र माना जाता है और वे कानूनी रूप से संरक्षित हैं। हालांकि हर साल कई हाथी नाराज ग्रामीणों और किसानों के शिकार हो जाते हैं, जब वे मानव बस्तियों में चले जाते हैं।

LIVE TV