श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड

jos-buttler-1459008342एजेन्सी/नई दिल्ली। जोस बटलर (नाबाद 66) और जैसन रॉय (42) की शानदार पारियों के बाद क्रिस जोर्डन (4 विकेट) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के ग्रुप-एक मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को 10 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्वकप के ग्रुप-एक मुकाबले में शनिवार को 4 विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी।  

इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिनेश चंडीमल, तिलकरत्ने दिलशान, मिलिंदा सिरवर्दना और लाहिरू थिरिमाने 3 ओवर के भीतर महज 15 रनों के कुल स्कोर पर चलते बने। 

इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और चमारा कपुगेदार के बीच 5वें विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप हुई। कपुगेदरा (30) के बाद तिषारा परेरा (20), दसुन शनाका (15) और रंगना हेराथ (1) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

आखिरी ओवर में 6 गेंदों में श्रीलंका को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और दो विकेट शेष थे। एंजोलो मैथ्यूज का साथ देने के लिए जेफ्रे वांडरसे (नाबाद 0) आए, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके और इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया। मैथ्यूज 54 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले जोस बटलर (नाबाद 66) और जैसन रॉय (42) की शानदार पारियों से इंग्लैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 172 रन का मजबूत स्कोर दिया। 

यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में दस हजार से ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति में इंग्लैंड ने अंतिम 5 ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बटोर डाले। 

बटलर ने मात्र 37 गेंदों पर नाबाद 66 रन में आठ चौके और दो छक्के उड़ाए। ओपनर जैसन रॉय ने 39 गेंदों पर 42 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। जो रूट ने 24 गेंदों पर 25 रन की पारी में चार चौके लगाए जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 16 गेंदों पर 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। 

बेन स्टोक्स ने पारी की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। इंग्लैंड ने 16वें ओवर में 18 रन, 17वें ओवर में 14 रन, 18वें ओवर में 15 रन, 19वें ओवर में 15 रन और 20वें ओवर में 10 रन बटोरे। 

इंग्लैंड ने छह ओवर में पॉवरप्ले में 38 रन जुटाये थे जबकि उसके 100 रन 16वें ओवर की पहली गेंद पर वाइड से पूरे हुए थे। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उसे दूसरे ओवर में ही कामयाबी मिल गयी जब लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने एलेक्स हेल्स (0) को पगबाधा कर दिया। 

रॉय और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। श्रीलंका को दूसरी कामयाबी 11वें ओवर की पहली गेंद पर मिली जब लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने रूट को लाहिरु तिरिमाने के हाथों कैच करा दिया। 

इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 88 के स्कोर पर गंवाया जब रॉय को वेंडरसे ने पगबाधा कर दिया लेकिन इसके बाद बटलर और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिये 74 रन की बेशकीमती साझेदारी की। 

बटलर ने अपना अर्धशतक 28 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के सहारे पूरा किया। श्रीलंका के प्रमुख स्पिनरों के ओवर 15 ओवर तक निपट गये।

इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला बोला और चौके छक्के उड़ाते हुये अंतिम पांच ओवर में 72 रन ठोक डाले। मोर्गन आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हुए।

स्टोक्स ने अंतिम गेंद पर छक्का मारा और छह रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिये वेंडरसे ने 26 रन पर दो विकेट और हेरात ने 27 रन पर एक विकेट लिया।

तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा ने चार ओवर में 36 रन, तिषारा परेरा ने दो ओवर में 27 रन और दासुन शनाका ने एक ओवर में 15 रन लुटाये। एंजेलो मैथ्यूज ने चार ओवर में 25 रन दिए।

इंग्लैंड की ओर क्रिस जोर्डन ने 4, डेविड विली ने 2 जबकि लियाम प्लंकेट ने 1 विकेट झटके।

LIVE TV