श्रीलंका की बल्लेबाजी के मार्गदर्शक बने पूर्व खिलाड़ी

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन लुईस को अपना प्रमुख बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वह अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप तक इस पद पर रहेंगे।

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, लुईस थिलन समरवीरा की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल नवंबर में टीम का बल्लेबाज कोच चुना गया था। लुईस न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंकाई टीम से जुड़ेंगे।

हार के बाद पार्टी में मोदी-योगी का हुआ राहुल जैसा हाल, बच्चे बता रहे बोलने का तरीका

43 वर्षीय लुईस इससे पहले डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के कोच थे जिनके मार्गदर्शन में टीम ने 2013 में चैम्पियनशिप का खिताब जीता था।

टूटी नाव में अनजान समंदर के बीचों-बीच 49 दिनों तक इस तरह मौत से लड़ा ये युवक

लुईस श्रीलंका के प्रमुख कोच चुंद्रिका रथरुसिंगा के साथ मिलकर काम करेंगे। श्रीलंका ने हाल ही में स्टीव रिक्सन को फील्डिंग कोच नियुक्त किया था।

LIVE TV