गर्मियों में श्रीनगर की हसीन वादियों का नजारा दिलाएगा सुकून

 श्रीनगर जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर बगीचों, हाउसबोट्स और वाटरफ्रंटस के लिए जाना जाता है। श्रीनगर कश्मीरी हैंडक्राफ्टस के लिए मशहूर है। श्रीनगर स्थित एशिया का सबसे बढ़ा ट्यूलिप गार्डन 1 अप्रैल से लोगों के लिए खोल दिया गया है। 15 दिन तक चलने वाले इस ट्यूलिप फेस्टिवल में विश्व प्रसिद्ध डल झील का अनोखा नज़ारा पेश किया गया। 2008 में मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने यहां के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन जो कि शिराज बाग के नाम से भी जाना जाता है, का उद्घाटन किया था। खास बात ये है कि ज़ारबान रेंज की पहाड़ियों में मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन 30 हेक्टेयर तक फैला हुआ है।

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस पर कई महीनों से काम किया जा रहा है। बता दें कि ट्यूलिप फेस्टिवल में लोग फूलों के साथ-साथ लज़ीज व्यंजन, हस्तकला और ऊर्दू की कविता का भी लुत्फ ले सकते हैं।

LIVE TV