श्रद्धालुओं को सिंहस्थ में एक घंटे फ्री वाई-फाई

images (2)एजेंसी/सिंहस्थ में श्रद्धालु वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकेंगे, लेकिन सिर्फ एक घंटे। वहीं मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी। वे इसके लिए सीधे सर्वर से कनेक्ट रहेंगे। 

इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र के 51 लोकेशन पर वाई-फाई सुविधा दी जा रही है। इसमें से गुरुवार को 45 जगह इसको शुरू भी कर दिया है। एक-दो दिन में अन्य लोकेशन पर भी वाई-फाई सुविधा मिलने लगेगी, लेकिन दर्शनार्थियों के लिए इंटरनेट की फ्री सुविधा को घंटे और नियम के दायरे में बांध दिया गया है।

आईटी डिपार्टमेंट के नोडल अधिकारी दीपक वर्मा ने बताया कि वाई-फाई की सुविधा कुछ शर्तों के साथ दे रहे हैं। इसमें लोगों को 10 एमपीबीएस की स्पीड मिलेगी। एक लॉग इन पर दिनभर में केवल 1 घंटे ही वाई-फाई से इंटरनेट चला सकेंगे। 

वाई-फाई लोकेशन से 400 मीटर तक की रेंज रहेगी। कंपनी के पास हर यूजर के लॉग-इन की डिटेल रहेगी। किसी भी तरह के गलत मैसेज या अफवाह वाले पोस्ट पर कड़ी नजर रहेगी।

इस तरह हों कनेक्ट 

अपने मोबाइल का वाई-फाई ऑन करें – सिंहस्थ उज्जैन को कनेक्ट करें – चाही गई सही जानकारी भरें – वन टाइम पासवर्ड डालें 

LIVE TV