इन्तजार अब और नहीं…जल्द आ रहा है रेडमी नोट 4

श्याओमी रेडमी नोट 4श्याओमी मोबाइल कंपनी ने जुलाई माह के अंत तक अपना नया स्मार्टफोन लाने की घोषणा की थी। अब खबर है कि कंपनी अपना एक इवेंट इस महीने की आने वाली 27 तारीख को ऑर्गनाइज करने वाली है। इस इवेंट के आयोजन पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन श्याओमी रेडमी नोट 4 लांच कर सकती है।

श्याओमी रेडमी नोट 4 चर्चा में

ख़बरों के मुताबिक़ इस इवेंट को बीजिंग नेशनल कनवेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इवेंट में नए रेडमी डिवाइस के पेश किए जाने की खबरें जोरों पर हैं।

हाल ही में श्याओमी ने खुलासा किया था कि कंपनी अभी तक दुनियाभर में 110 मिलियन से ज्यादा रेडमी डिवाइस बेच चुकी है। कंपनी ने पहला रेडमी फोन अगस्त 2013 में लॉन्च किया था।

इससे पहले इसी हफ्ते श्याओमी रेडमी नोट 4 के एक लीक टीज़र में इस हैंडसेट के यूनिबॉडी मेटल डिजाइन के साथ आने का खुलासा हुआ था। इस लीक तस्वीर से फोन में डुअल कैमरा होने का खुलासा भी हुआ था। इन दो कैमरे के बीच तस्वीर में एक एलईडी फ्लैश भी देखा गया है।

यह स्मार्टफोन इस सीरीज के रेगुलर स्क्रीन 5.5 इंच की जगह ज्यादा बड़े साइज़ में आ सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट हो सकता है। फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज हो सकती है। हालांकि ये सभी जानकारी अभी कई मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है और अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

LIVE TV