श्मशान घाट पर नजर आती तस्वीरें झुटला रहीं हैं प्रशासन द्वारा जारी आकड़ों को

उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बेहद भयावह नज़र आ रही है। ताजगज श्मशान घाट पर लगातार पहुंच रही लाशों की तसवीरें प्रशासन द्वारा जारी आकड़ों को झुटला रही है। सामान्य श्मशान घाट हो या विद्युत शवदाह गृह दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में लोग अपने स्वजनों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं।

जहाँ पहले शमशान घाट पर पहले 15 से 18 शव रोज पहुंचते थे, तो वहीँ अब ये संख्या बढ़कर 25 से ज्यादा हो गई है। दोनों शमशान घाट पर खड़ी गाड़ियां और वहां मौजूद भीड़ बता रही है कि अचानक श्मशान घाट पर शव बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आगरा प्रशासन के रोजाना कोरोना वायरस से होने वाली मौत के आंकड़े श्मशान घाट की तस्वीर से अलग हैं। क्षेत्र बजाजा कमेटी का शव वाहन चलाने वाले नरेंद्र कि, “सुबह से लेकर देर रात तक काम करना पड़ रहा है। दिनभर शवों को लाकर श्मशान घाट पहुंचाना पड़ता है। हालात बेहद खराब हैं।” कुल मिलाकर श्मशान घाट की तस्वीर देखने के बाद कोरोना की भयावह स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन, आगरा जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह की माने तो “सब ठीक है।”

LIVE TV