खुले में शौच से मुक्त होंगे गंगा किनारे बसे 46 गांव

शौचालयभदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के 46 गांवों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चयनित किया गया है, जिसके चलते गांवों में जनपद स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। जिले के कलेक्टर ने कहा कि 15 अगस्त तक गांवों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।

शौचालय से मिलेगी मुक्ति

उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि अधिकारीगण अपने-अपने गांवों में ग्रामीणों के बीच चौपाल के माध्यम से उन्हें प्रेरित करें कि वे खुले में शौच न करें। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि जिनके घर शौचालय न बने हो, ऐसे लोगों को प्रेरित कर प्रत्येक स्थिति में शौचालय निर्माण करा लें, ताकि अभियान प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

LIVE TV