यह है कमाल की चीज, हर सख्‍श को इसपे बैठकर मिलता है सुकून, लेकिन सिर्फ सुबह  

शौचालयनई दिल्ली। आप चाहे जहां रहो, भारत में होने पर आपको एक बात की कमी हमेशा खलती है। वो और कुछ नहीं बल्‍कि पब्लिक शौचालय की दयनीय स्‍थिति है। बड़े शहरों को अगर छोड़ दिया जाए तो अक्सर ही ये टॉयलेट्स बेहद गंदी हालत में नजर आते हैं।

लेकिन आपको पता चले कि आपके पास के ही पब्लिक टॉयलेट की सीट सोने की है। तो आपके तो होश ही उड़ जाने हैं। जी हां, न्यूयार्क में ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, इटली के एक आर्टिस्ट मौरोजियो कैटेलन ने न्यूयार्क के गुगनहैम म्यूजियम के लिए खालिस सोने का एक टॉयलेट तैयार किया है।

म्यूजियम के मुताबिक इस टॉयलेट का एक खास मकसद यह भी है कि इससे आम लोगों को शानोशौकत भरी जिंदगी की हल्की सी झलक का लुत्फ उठा सकें। गौरतलब है कि न्यूयार्क में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे 18 कैरेट सोने से बने इस गोल्डन टॉयलेट का इस्तेमाल करें।

55 साल के इस आर्टिस्ट का जन्म इटली के मिलान में हुआ था और एक ट्रक ड्राइवर के बेटे के रुप में अपनी जिंदगी का काफी हिस्सा खर्च किया है और यहीं उनके आर्ट में भी झलकता है। उन्होंने बताया कि मैं ज्यादातर उन प्रोजेक्ट्स पर कम करना पसंद करता हूं जहां अमीरों और गरीबों के बीच बनी गहरी खाई को पाटने के उद्देश्य से कुछ किया जा सके। दिलचस्प है कि कैटेलन ने इस टॉयलेट सीट का नाम अमेरिका रखा है।

LIVE TV