शौचालय बनवाने के लिए बेंच दीं बकरियां

शौचालयपटना| गरीबी से जूझ रही एक महिला ने बिहार के रोहतास जिले के एक गांव में अपने घर में शौचालय के निर्माण के लिए अपनी चार बकरियां बेच दीं।

शांति देवी ने अपने पति के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए चार बकरियां पाली थीं। उनके पति डेढ़ साल से लकवाग्रस्त थे। खरा भुथा गांव की शांती ने कहा, “मैने शौचालय के निर्माण के लिए अपनी चार बकरियां बेच दीं।”

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए खुले में शौच करना शर्म की बात है। हर घर में इसका होना जरूरी है। शांति ने यह स्वीकार किया कि यह फैसला करना उनके लिए कठिन था।

उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि इसका का निर्माण कराना मेरे पति के इलाज से ज्यादा जरूरी है।” उन्होंने कहा, “बकरियां बेचने के बाद शौचालय का निर्माण हो रहा है। यह जल्द ही पूरा हो जाएगा।”

रोहतास के जिलाधिकारी अनिमेश कुमार पाराशर ने कहा कि शांति को मुख्यमंत्री के चिकित्सा कोष से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा, “मैं सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें मुख्यमंत्री के चिकित्सा कोष से शौचालय के निर्माण के लिए 12,000 रुपये दिए जाएं और उनके पति के इलाज के लिए अन्य सहायता दी जाए।”

पिछले सप्ताह ऐसी ही एक अन्य घटना में रोहतास के ही बराहखन्ना गांव की फूलकुमारी देवी ने अपने घर में शौचालय के निर्माण के लिए अपने सोने-चांदी के गहने गिरवी रख दिए थे। बिहार के लाखों लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं।

LIVE TV