शोले के वीरू की तर्ज पर दारू के लिए ओवरब्रिज की छत पर चढ़ा सिरफिरा

एजेन्सी/  vlcsnap-2016-04-01-16h23m16s159बिहार में नीतीश सरकार की शराबबंदी की कोशिशें लोगों को रास नहीं आ रही है. देशी शराब की बिक्री और सेवन पर लगी रोक के अगले दिन ही एक शराबी आत्महत्या की नियत से स्टेशन के ओवरब्रिज की छत पर चढ़ गया.

मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा स्टेशन का है जहां आरा का एक शराबी चोरी छिपे रेलवे पुल के उपरी शेड पर चढ़ गया. बिपिन नामक शख्स करीब एक घंटे तक रेलवे फुट ओवर ब्रिज के टॉप पर चढ़ा रहा और तमाशा दिखाता रहा. इस दौरान कई ट्रेनें भी स्टेशन से गुजरती रहीं.

ब्रिज की छत पर चढ़े युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए जीआररपी और आरपीएफ के जवान आरजू मिन्नत करते दिखे लेकिन शराब का आदि हो चुका युवक नशे में लगातार नीतीश कुमार को कोसता रहा और शराब की मांग करता रहा.

बिपिन को देखने के लिए बिहटा रेलवे स्टेशन के पास लोगों की भीड़ लग गई. जीआरपी की काफी मशक्क्त के बाद उसे नीचे उतारा गया. इससे पहले बिपिन रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ कर लोगों को कूद जाने की धमकी भी दे रहा था. जीआरपी के हत्थे चढ़े युवक ने बताया कि नीतीश कुमार ने शराब को बंद कर दिया है इस कारण मैं सुसाइ़ड कर रहा हूं.

LIVE TV