MOVIE REVIEW: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी शोरगुल

फिल्म – शोरगुल

क्रिटिक रेटिंग – 2.5

स्टारकास्ट – आशुतोष राणा, जिमी शेरगिल, संजय सूरी, नरेंद्र झा, सुहा गोजेन, दीपदास राणा, हितेन तेजवानी, एजाज खान

डायरेक्टर – प्रणव कुमार सिंह और जीतेंद्र तिवारी

प्रोड्यूसर – स्वतंत्र विजय सिंह और व्यास वर्मा

म्यूजिक – ललित पंडित

अवधि – 2 घंटा 12 मिनट

सर्टिफिकेट – U/A

शोरगुल

शोरगुल की कहानी

फिल्म की कहानी यूपी के मुज्जफरनगर दंगों पर आधारित है. इसकी शुरुआत लखनऊ के मलिहाबाद से होती है, जहां गांव का चौधरी (आशुतोष राणा) और विधायक रंजीत ओम भैया (जिमी शेरगिल) रहतें हैं. चौधरी का बेटा रघु (अनिरुद्ध दवे) और मुस्लिम लड़की जैनब (सुहा गोजेन) बचपन से एक-दूसरे के दोस्त हैं. जैनब का निकाह सलीम (हितेन तेजवानी) से तय होता है उसके बाद सलीम के भाई मुस्तकीन (एजाज खान) से ऐसा कुछ हो जाता है. जिससे रघु की मौत हो जाती है. हिंदू लड़के की मौत होने से पूरे मलिहाबाद में हिन्दू-मुस्लिम दंगे शुरू हो जातें हैं और इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो जाती है.

डायरेक्शन – फिल्म की कहानी बोरिंग और लंबी है. इसे बेहतर किया जा सकता था. प्यार और पॉलिटिक्स को मिक्स कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें;  घर में टॉयलेट बनवाने पर मिलेगा कबाली का टिकट

अभिनय – आशुतोष राणा ने दमदार एक्टिंग की है. जिम्मी शेरगिल ने भी अच्छी एक्टिंग की है. सुहा गोजेन ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है. एजाज खान, हितेन तेजवानी, नरेंद्र झा, संजय सूरी और दीपदास राणा का काम भी सराहनीय है.

क्यों देखें – आशुतोष राणा की बेहतरीन एक्टिंग देखने के लिए फिल्म देख सकते हैं.

संगीत – फिल्म का संगीत कहानी को सही तरीके से आगे ले जाता है. ललित पंडित के गीत अच्छे हैं. कपिल सिब्बल ने भी इस फिल्म के गाने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें; रिलीज़ वार से पहले ऋतिक ने अक्षय से कहा ‘congrats’

LIVE TV