शोएब अख्तर ने पाक टीम का उड़ाया था मजाक, तो इस तरह से PAK खिलाड़ी ने दिया जवाब !

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद की जमकर खबर ली थी.

उन्होंने कहा था कि सरफराज मोटे पेट वाले खिलाड़ी हैं और काफी अनफिट हैं. सरफराज ने शोएब अख्तर के कमेंट का जवाब अपने बल्ले से दिया.

दरअसल, अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों बुरी हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने गलतियों में सुधार किया और सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया.

इस मैच में अपने मोटापे को लेकर मजाक के पात्र बने पकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने 55 रन की शानदार पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से शोएब अख्तर को करारा जवाब दिया. शोएब अख्तर ने सरफराज के साथ-साथ पूरी टीम को भी खरी-खोटी सुनाई थी.

इस मैच में पाकिस्तान की टीम एक होकर खेली, यही कारण है कि टीम की तरफ से एक भी शतक नहीं लगा और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 349 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया.

कप्तान सरफराज के अलावा पाकिसान की तरफ से मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हफीज ने 84 और बाबर आजम ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

 

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बढ़ते LPG के दामों के खिलाफ निकाला विरोध मोर्चा !

 

क्या बोले थे शोएब अख्तर?

अख्तर ने कहा था, ‘बहुत गुस्सा है, लेकिन रोजे की हालत में हैं इसलिए कुछ कह भी नहीं सकते. पाकिस्तान आज एक डरपोक टीम की तरह खेली. 135-40 की औसत से गेंदबाजी हो रही थी. खेल में टीम के खिलाड़ी कहीं रुचि लेते नहीं दिखे, संगठित भी नहीं दिखे.’

अख्तर ने कप्तान सरफराज को लेकर कहा था, ‘जब टॉस करने आए तो उनका बहुत बड़ा पेट निकला हुआ था. उसका मुंह भी बहुत मोटा हो रखा था. वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतना अनफिट हैं. मैंने इतना अनफिट कप्तान नहीं देखा. कीपिंग में भी उनको दिक्कत आ रही हैं.’

 

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच का स्कोर

पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की दावत मिलने पर अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इंग्लैंड की मौजूदा टीम के रनों के पीछा करने के रिकॉर्ड तथा बल्लेबाजी की मजबूती और गहराई देखने के बाद लग रहा था कि वह यह मैच निकाल ले जाएगी लेकिन पाकिस्तान ने उसे 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 334 रनों पर ही रोक दिया.

 

LIVE TV