शैक्षिक संस्थान की साइट हैक कर लगाया पाकिस्तान का झंडा

शैक्षिक संस्थाननोएडा। इंटरनेट हैकर्स ने सेक्टर 62 के एक शैक्षिक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) के स्कूल ऑफ लॉ व डिजाइन एंड इनोवेशन एकेडमी (दिया) की वेबसाइट हैक कर इस पर पाकिस्तान व एक अन्य झंडा (चीन जैसा दिखने वाला) लगाया। साथ ही इस पर देश विरोधी और अभद्र टिप्पणी करते हुए भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कॉलेज प्रबंधन ने कोतवाली सेक्टर-58 और साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।

शैक्षिक संस्थान की वेबसाइट हैक

चार जुलाई की रात हैकर्स ने संस्थान के दोनों विभागों की वेबसाइट हैक की थी। होम पेज पर पाकिस्तान के साथ एक और का झंडा (चीन सरीखा) लगाकर लिखा कि हैक्ड बाइ पाकिस्तानी हैकर मिस्टर जी। हैकर्स ने अभद्र व देश विरोधी टिप्पणियां भी कीं। पुलिस व साइबर सेल को शिकायत के बाद फिलहाल कॉलेज प्रबंधन ने वेबसाइट को डाउन (बंद) कर दिया है। सीओ द्वितीय अरविंद यादव का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर साइबर सेल व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब हैकर्स ने किसी शैक्षणिक संस्थान को निशाना बनाया हो। इससे पहले सेक्टर 62 में जेएसएस एकेडमी की वेबसाइट भी कुछ दिन पहले हैक की गई थी। उस पर भी इसी तरह देश विरोधी और अभद्र टिप्पणियां की गई ।

LIVE TV