शेयर मार्किट में भारी गिरावट, सप्ताह के दूसरे दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में भारी गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 354.89 अंक टूटकर 52,198.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.30 अंक  की गिरावट के साथ 15,632.10 के स्तर पर बंद हुआ।  

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ने कुछ इंट्रा-डे नुकसान की भरपाई की, लेकिन 0.68% कम 52,198 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 0.76% कम 15,632 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस में से नौ घटक हरे रंग में बंद हुए जबकि अन्य लाल रंग में बंद हुए। एशियन पेंट्स 6% उछलकर सेंसेक्स में शीर्ष पर रहा, इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, मारुति, टीसीएस, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व का स्थान रहा। इंडसइंड बैंक 3.32% गिर गया, उसके बाद टाटा स्टील, एनटीपीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। बैंक निफ्टी 1.89% नीचे था जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5% से अधिक गिरे।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 533.07 अंक (1.00 फीसदी) नीचे 52,606.99 के स्तर पर खुला। निफ्टी 168.90 अंकों (1.06 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,754.50 के स्तर पर खुला था। 

सोमवार को भारी गिरावट पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी 
सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 586.66 अंक (1.10 फीसदी) नीचे 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 171.00 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

LIVE TV