शेयर बाज़ार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा

शेयर बाज़ारमुंबई। देश के शेयर बाज़ार में बुधवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 128.27 अंकों की मजबूती के साथ 27,915.89 पर और निफ्टी  37.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,565.85 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.92 अंकों की बढ़त के साथ 27,775.70 पर खुला जबकि 128.27 अंकों की मजबूती के साथ 27,915.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,935.18 के उच्चतम जबकि 27,759.71 के निचले स्तरों को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में मजबूती देखी गई। कोल इंडिया (3.23 फीसदी), डॉ रेड्डीज (2.74 फीसदी), गेल इंडिया (2.48 फीसदी), सिप्ला (2.39 फीसदी) और सन फार्मा (1.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (1.97 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.98 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.87 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.58 फीसदी) और टाटा स्टील (0.49 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.1 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,515.45 पर खुला जबकि 37.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,565.85 पर बंद हुआ। शेयर बाज़ार में दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,569.90 के ऊपरी और 8,512.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती का रुख देखने को मिला। मिडकैप 109.22 अंकों की मजबूती के साथ 12,181.19 पर और स्मॉलकैप 117.87 अंकों की मजबूती के साथ 12,027.46 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में मजबूती रही। स्वास्थ्य में 2.38 फीसदी, तेल-गैस में 1.55 फीसदी, बिजली में 1.50 फीसदी और ऊर्जा में 1.33 फीसदी की सर्वाधिक मजबूती रही।

बीएसई के सिर्फ दो क्षेत्रों, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.24 फीसदी और दूरसंचार में 0.09 फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,663 शेयरों में तेजी और 1,037 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 174 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV