मजबूत हुआ शेयर बाजार, 85 अंक ऊपर रहा सेंसेक्स

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.97 अंकों की तेजी के साथ 28,226.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17.85 अंकों की तेजी के साथ 8734.25 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.19 अंकों की बढ़त के साथ 28,167.83 पर खुला और 84.97 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 28,226.61 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,299.92 के ऊपरी और 28,070.81 अंकों के निचले स्तर को स्पर्श किया।

शेयर बाजार का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डी (3.31 फीसदी), सन फार्मा (2.64 फीसदी), भारती एयरटेल (2.45 फीसदी), कोल इंडिया (2.30 फीसदी) और इंफोसिस (2.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.49 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.0 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.77 फीसदी), बजाज ऑटो (1.68 फीसदी) और गेल (1.61 फीसदी) प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के इस ऐलान से हर गणित हो जाएगी फेल, ख़त्म हो जाएगा टैक्स चोरों का खेल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.35 अंकों की बढ़त के साथ 8,724.75 पर खुला और 17.85 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 8734.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,757.60 अंकों के ऊपरी और 8,685.80 अंकों के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें : आने वाली है मोबाइल फोन की बहार, एक से एक टेक्नोलॉजी दिखाएंगी अपना दम

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 120.12 अंकों की तेजी के साथ 13,205.36 पर और स्मॉलकैप 125.48 अंकों की तेजी के साथ 13,278.62 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.79 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.68 फीसदी) और दूरसंचार (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के 5 सेक्टरों में वाहन (1.07 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.79), औद्योगिक (0.42 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.25 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.16 फीसदी) में गिरावट रही।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,557 शेयरों में तेजी और 1,254 में गिरावट रही, जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV