शेयर बाजार ने दिखाया दम, 83 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.84 अंकों की तेजी के साथ 27,117.34 पर और निफ्टी 42.15 अंकों की तेजी के साथ 8,391.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.97 अंकों की गिरावट के साथ 26,990.93 पर खुला और 82.84 अंकों या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,117.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,167.79 के ऊपरी और 26,963.58 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

शेयर बाजार का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। गेल (2.41 फीसदी), एचडीएफसी (1.77 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.72 फीसदी), आईटीसी (1.57 फीसदी), टाटा स्टील (1.55 फीसदी) और ल्यूपिन (1.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- आईसीआईसीआई बैंक (2.26 फीसदी), एल एंड टी (1.49 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.20 फीसदी), सन फार्मा (1.00 फीसदी), रिलायंस (0.95 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (0.66 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,329.60 पर खुला और 42.15 अंकों या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,391.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,404.15 के ऊपरी और 8,327.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 60.86 अंकों या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,583.89 पर और स्मॉलकैप 60.06 अंकों या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,761.01 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (2.61 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.43 फीसदी), तेल एवं गैस (1.15 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.99 फीसदी), वाहन (0.69 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टर – पूंजीगत वस्तुएं (0.56 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.52 फीसदी) और दूरसंचार (0.20 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,579 शेयरों में तेजी और 1,129 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 207 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV