शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 259 अंक ऊपर

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.33 अंकों की तेजी के साथ 26,999.72 पर और निफ्टी 83.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,287.75 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में बदलाव

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.78 अंकों की तेजी के साथ 26,926.17 पर खुला और 259.33 अंकों या 0.97 फीसदी तेजी के साथ 26,999.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,069.23 के ऊपरी और 26,872.59 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब (3.38 फीसदी), एनटीपीसी (3.17 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.11 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.72 फीसदी) और टाटा स्टील (2.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के दो शेयरों सन फार्मा (1.00 फीसदी) और इंफोसिस (0.49 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 56.25 अंकों की तेजी के साथ 8,260.25 पर खुला और 83.75 अंकों या 1.02 फीसदी तेजी के साथ 8,287.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,308.15 के ऊपरी और 8,242.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 145.28 अंकों की तेजी के साथ 11,717.22 पर और स्मॉलकैप 109.75 अंकों की तेजी के साथ 11,801.32 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.39 फीसदी), बिजली (2.19 फीसदी), दूरसंचार (2.08 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.79 फीसदी) और धातु (1.74 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,591 शेयरों में तेजी और 1,028 में गिरावट रही, जबकि 210 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV