शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 205 अंक लुढ़का

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.37 अंकों की गिरावट के साथ 27,710.52 पर और निफ्टी 55.75 अंकों की कमजोरी के साथ 8,510.10 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.18 अंकों की बढ़त के साथ 27,980.07 पर खुला, जबकि 205.37 अंकों की गिरावट के साथ 27,710.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,988.76 के उच्चतम जबकि 27,687.54 निचले स्तरों को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में मजबूती देखी गई। कोल इंडिया (1.21 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.13 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.06 फीसदी), भारती एयरटेल (0.84 फीसदी) और विप्रो (0.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (3.62 फीसदी), पावर ग्रिड (3.13 फीसदी), एसबीआई (2.30 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.13 फीसदी) और एमएंडएम (1.76 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,582.70 पर खुला जबकि 55.75 अंकों की कमजोरी के साथ 8,510.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,585.25 के ऊपरी और 8,503.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट का रुख देखने को मिला। मिडकैप 23.39 अंकों की कमजोरी के साथ 12,157.80 पर और स्मॉलकैप 17.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,010.36 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में गिरावट रही। बिजली में 2.10 फीसदी, उपयोगिता में1.73 फीसदी, बैंकिंग में 1.70 फीसदी, वित्त में 1.02 फीसदी और पूंजीगत वस्तुओं में 1.01 फीसदी की सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई के सिर्फ चार क्षेत्रों दूरसंचार में 0.17 फीसदी, तेज खपत उपभोक्ता वस्तुओं में 0.16 फीसदी, बुनियादी सामग्री में 0.12 फीसदी और तेल एंव गैस में 0.06 फीसदी की मजबूती रही।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,041 शेयरों में तेजी और 1,646 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 181 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV