शेयर बाजार : तिमाही परिणामों, प्रमुख आंकड़ों पर रहेगी नजर

शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले परिणामों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

इस दौरान शेयर बाजार में निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों के रुझानों, प्रमुख आंकड़ों, मानसून आगमन की स्थिति, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।

शेयर बाजार की परीक्षा

वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनियों का परिणाम जारी करने का दौर लगभग आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सोमवार को एनटीपीसी, मोंसेंटो इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ऑरोबिंदो फार्मा अपने परिणाम घोषित करेंगी।

निवेशकों की नजर अगले सप्ताह मानसून के आगमन की स्थिति पर बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 15 मई की अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि केरल में मानसून के आगमन में कुछ देरी हो सकती है। वहीं एक प्रमुख निजी मौसम भविष्यवाणी कंपनी स्काईमेट ने मंगलवार 24 मई को कहा है कि मानसून के केरल में समय पर आने की अनुकूल स्थिति तैयार है। केरल में मानसून का आगमन एक जून को होता है। केरल में आगमन के साथ ही देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सत्र की शुरुआत होती है।

अगले सप्ताह वाहन कंपनियों के शेयरों पर निवेशक गौर करेंगे, जो हर महीने की पहली तारीख से गत महीने हुई बिक्री के आंकड़े जारी करती हैं।

मार्किट इकोनॉमिक्स बुधवार एक जून 2016 को मई महीने के लिए विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े जारी करेगी। मार्किट इकोनॉमिक्स शुक्रवार तीन जून को मई महीने के लिए सेवा क्षेत्र पीएमआई के आंकड़े जारी करेगी।

आगामी सप्ताह में तेल कंपनियों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) हर महीने के मध्य और अंत में गत दो सप्ताह की वैश्विक तेल कीमतों के आधार पर देश में तेल मूल्य की समीक्षा करती हैं। इस दौरान विमानन कंपनियों पर भी नजर रहेगी। ओएमसी हर महीने के अंत में विमान ईंधन के मूल्यों की भी समीक्षा करती हैं।

LIVE TV