शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट

शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 268.62 अंकों की गिरावट के साथ 25,538.64 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 74.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,825.60 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार की मुश्किल

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.28 अंकों की गिरावट के साथ 25739.94 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.4 अंकों की कमजोरी के साथ 7,881.00 पर खुला।

इससे पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193.20 अंकों की तेजी के साथ 25,790.22 पर और निफ्टी 51.55 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,900.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 87.58 अंकों की तेजी के साथ 25,684.60 पर खुला और 193.20 अंकों या 0.75 फीसदी तेजी के साथ 25,790.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25827.03 के ऊपरी और 25620.27 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। डॉ रेड्डी (3.65 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.46 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.13 फीसदी), टीसीएस (1.96 फीसदी) और टाटा मोर्टस (1.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (1.19 फीसदी), हिन्दयूनीलीवर (1.11 फीसदी), एम एंड एम (1.07 फीसदी), एचडीएफसी (0.69 फीसदी) और मारुति (0.69 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 22.60 अंकों की तेजी के साथ 7,871.45 पर खुला और 51.55 अंकों या 0.66 फीसदी तेजी के साथ 7,900.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,916.05 के ऊपरी और 7,849.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप 77.36 अंकों की तेजी के साथ 11220.67 पर और स्मॉलकैप 102.33 अंकों की तेजी के साथ 11140.70 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.41 फीसदी), रियल्टी (1.12 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.12 फीसदी), ऊर्जा (1.07 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के मात्र एक सेक्टर पूंजीगत वस्तु (0.04 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,576 शेयरों में तेजी और 1,008 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV