शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे 77.30 अंकों की मजबूती के साथ 26,802.90 पर खुले|

शेयर बाजार में दिखी मजबूती

इस दौरान निफ्टी भी लगभग 13.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,199.15 पर कारोबार कर रहा था|

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.15 अंकों की मजबूती के साथ 26817.75 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.35 अंकों की बढ़त के साथ 8,209.85 पर खुला।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.44 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26792 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.55 अंक यानि 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 8197 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर 8.1 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। टाटा मोटर्स 7.7 फीसदी उछला है। वहीं अरबिंदो फार्मा 3.3 फीसदी, अंबुजा सीमेंट और एनटीपीसी 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिखा रहे हैं।

 

LIVE TV