शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 98 अंक मजबूत

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 98.69 अंकों की मजबूती के साथ 28,123.02 पर, जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,641.45 पर करोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.45 अंकों की बढ़त के साथ 28,108.78 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,636.95 पर खुला।

शेयर बाजार का हाल

इससे पहले बुधवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.81 अंकों की तेजी के साथ 28,024.33 पर और निफ्टी 25.15 अंकों की तेजी के साथ 8,615.80 पर बंद हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.38 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 27,976.14 पर खुला और 47.81 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 28,024.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,210.88 के ऊपरी और 27,899.93 के निचले स्तर को छुआ था।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही थी। आईसीआईसीआई बैंक (3.00 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1.83 फीसदी), मारुति (1.64 फीसदी), एचडीएफसी (1.48 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में डॉ. रेड्डी (10.07 फीसदी), आईटीसी (1.51 फीसदी), टाटा स्टील (1.29 फीसदी), रिलायंस (1.00 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.90 फीसदी) प्रमुख रहे थे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.75 अंकों की तेजी के साथ 8,599.40 पर खुला और 25.15 अंकों या 0.29 फीसदी तेजी के साथ 8,615.80 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,665.00 के ऊपरी और 8,572.05 के निचले स्तर को छुआ था।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई थी। मिडकैप 74.65 अंकों की तेजी के साथ 12,495.88 पर और स्मॉलकैप 59.06 अंकों की तेजी के साथ 12,208.80 पर बंद हुआ था।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही थी। दूरसंचार (1.26 फीसदी), वित्त (0.93 फीसदी), बैंकिंग (0.89 फीसदी), आधारभूत धातु (0.75 फीसदी) और वाहन (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में स्वास्थ्य सेवाएं (0.75 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.51 फीसदी), ऊर्जा (0.39 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.23 फीसदी) और रियलिटी (0.08 फीसदी) रहे थे।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा था। कुल 1,308 शेयरों में तेजी और 1,359 में गिरावट रही, जबकि 198 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

LIVE TV