शेयर बाजार के बुरे दिन, 300 अंकों का गोता

मुंबई। देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,489.57 पर और निफ्टी 85.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,814.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.28 अंकों की गिरावट के साथ 25,739.94 पर खुला और 300.65 अंकों या 1.17 फीसदी गिरावट के साथ 25,489.57 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25743.69 के ऊपरी और 25400.27 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजार खस्ताहाल

सेंसेक्स के 30 में से 3 शेयरों एशियन पेंट्स (1.70 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.72 फीसदी) और आईटीसी (0.09 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (3.48 फीसदी), हिंद यूनीलीवर (2.58 फीसदी), भेल (2.50 फीसदी), एचडीएफसी (2.45 फीसदी) और टाटा स्टील (2.36 फीसदी) रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.4 अंकों की कमजोरी के साथ 7,881.00 पर खुला और 85.50 अंकों या 1.08 फीसदी कमजोरी के साथ 7,814.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,881.00 के ऊपरी और 7,784.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 64.60 अंकों की गिरावट के साथ 11156.07 पर और स्मॉलकैप 27.40 अंकों की गिरावट के साथ 11113.30 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर रियल्टी (2.07 फीसदी), धातु (2.04 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.57 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.43 फीसदी) और आधारभूत धातु (1.26 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,033 शेयरों में तेजी और 1,523 शेयरों में गिरावट हुई, जबकि 165 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV