शेयर बाजारों ने दिखाया दम, 377 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स

शेयर बाजारोंमुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 377.33 अंकों की तेजी के साथ 28,243.29 पर और निफ्टी 126.95 अंकों की तेजी के साथ 8,738.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 131.33 अंकों की मजबूती के साथ 27,997.29 पर खुला और 377.33 अंकों या 1.35 फीसदी तेजी के साथ 28,243.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,273.02 के ऊपरी और 27,919.89 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजारों में तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। मारुति (3.70 फीसदी), हीरोमोटरकोर्प (3.18 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (3 फीसदी), गेल (2.86) पावर ग्रिड (2.72 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (2.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के दो शेयरों टीसीएस (0.63 फीसदी) और इन्फोसिस (0.02 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 55 अंकों की बढ़त के साथ 8,666.15 पर खुला और 126.95 अंकों या 1.47 फीसदी तेजी के साथ 8,738.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,745.20 के ऊपरी और 8,635.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 316.08 अंकों की तेजी के साथ 13,482.76 पर और स्मॉलकैप 341.41 अंकों की तेजी के साथ 13,122.21 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी देखी गई। उपभोक्ता वस्तुएं एवं सेवाएं (2.78 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.65 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.65 फीसदी), धातु (2.45 फीसदी) और वाहन (2.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,226 शेयरों में तेजी और 664 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV