शेयर बाजारों में दिखी तेजी, 160 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160.48 अंकों की तेजी के साथ 25,262.21 पर और निफ्टी 28.95 अंकों की तेजी के साथ 7,735.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.93 अंकों की तेजी के साथ 25,187.66 पर खुला और 160.48 अंकों या 0.64 फीसदी तेजी के साथ 25,262.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,394.10 के ऊपरी और 25,162.94 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजारों में गुरुवार

शेयर बाजारों में गुरुवार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 24.45 अंकों की तेजी के साथ 7,731.00 पर खुला और 28.95 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 7,735.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,777.55 के ऊपरी और 7,706.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट देखी गई। मिडकैप 9.43 अंकों की गिरावट के साथ 10,924.50 पर और स्मॉलकैप 3.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,920.66 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 12 में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.60 फीसदी), औद्योगिक (0.87 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.83 फीसदी), रियल्टी (0.73 फीसदी) और बिजली (0.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.81 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.46 फीसदी), तेल और गैस (0.16 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु व सेवाएं (0.13 फीसदी)।

LIVE TV