शतरंज : शेंझेन-लोंगगैंग में जीत के प्रबल दावेदार हैं हरिकृष्ण

शेंझेन-लोंगगैंगनई दिल्ली। भारतीय ग्रैंड मास्टर्स पेंटाला हरिकृष्ण गुरुवार से शुरू हो रहे शेंझेन-लोंगगैंग शतरंज ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे। मौजूदा समय में विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्ण ने हाल ही में शीर्ष-10 में जगह बनाई थी। वह इस टूर्नामेंट में विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी नीदरलैंड्सके अनीश गिरी के ग्रुप में शामिल किए हैं।

टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले

हरिकृष्ण ने कहा, “मेरे लिए यह अहम टूर्नामेंट है। यहां कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मैं पिछले महीने तक नंबर 10 खिलाड़ी था। इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है।”

यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन प्रारूप में खेला जाएगा। एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी से दो बार मुकाबला खेलेगा। गिरी और हरिकृष्ण के अलावा इस ग्रुप में विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी इंग्लैंड के माइकल एडम्स, चीन के डिग लिरेन और यू यांगयी के अलावा रूस के पीटर स्वीडलर शामिल हैं।

दिलचस्प बात यह है कि तीन अप्रैल को खत्म होने वाले इस टूर्नामेंट के बाद सभी छह खिलाड़ी चीन के जाने माने कारोबारियों से दोस्ताना मुकाबले खेलेंगे।

LIVE TV