यहां शुक्राणुओं की कमी से मां-बाप नहींं सरकार परेशान

बीजिंग। जी हां, अब तक आपने शुक्राणुओं की कमी से परेशान लोंगों के विषय में सुना होगा पर अब चीन की सरकार के लिए शु्क्राणुओं की कमी बड़ी समस्‍या बनी हुई है।

शुक्राणुओं की कमी

अगर आपकी उम्र 20 साल से 45 साल के बीच है और आप चीन के नागरिक हैं तो वहां की सरकार ने आपके लिए फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक देश को आपके स्पर्म की जरूरत है,  इसलिए ज्यादा से ज्यादा इसका दान करें।

शुक्राणुओं की कमी बन सकती है बड़ी समस्‍या

दरअसल चीन के स्पर्म बैंक शुक्राणुु की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। इसके पीछे कई राजनैतिक और सांस्कृतिक कारण हैं। कुछ चीनी युवा स्पर्म दान करने के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन अनुसंधान के मुताबिक इनमें से आधे से ज्यादा वालंटियर्स ही हैं।

चीन की सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए चीनी जोड़ों को दूसरा बच्चा पैदा करने की छूट दी है। इनमें बुजुर्ग जोड़े भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक स्पर्म की कमी से आने वाले वक्त में मुश्किलें बढ़ सकती हैं, ऐसे में ये जरूरी हो गया है कि स्पर्म दान करने वाले नए लोगों की तलाश की जाए।

सोशल मीडिया पर युवा पैसे कमाने के लिए स्पर्म दान कर रहे हैं। ऐसे में कई स्पर्म बैंकों ने युवाओं को राष्ट्रभक्ति की भावना के जरिए लुभाने की अपील की है। दरअसल, चीन में युवाओं की संख्या घट रही है, अधिक उम्र के लोगों की संख्या में इजाफे के चलते कार्य क्षमता पर असर हो रहा है।

ऐसे मे चीन सरकार ने अपने द्वारा चलाये जा रहे सकारी न्‍यूज चैनल के माध्‍यम से युवाओं से अपील की है कि देश में घट रही युवाओं की संख्‍या को बढाने के लिए सरकारी शुक्राणु बैंक में शुक्राणु दान करें।

अपील के बाद भी स्पर्म जमा करना बहुत कठिन हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन की पारंपरिक दवा में शुक्राणुओं को घटाने की क्षमता ज्यादा है। जिसके चलते बांझपन की समस्या में इजाफा देखा जा रहा है।

 

LIVE TV