शी जिनपिंग की भारत और अमेरिका को धमकी, कहा – हम चुप नहीं बैठेंगे

चीन की भारत और ताइवान को लेकर अमेरिका के साथ भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इन सब के बीच चीन के राष्ट्रपति शई जिनपिंग ने धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों के साथ छेड़छाड़ हुई तो वह चुप नहीं बैठेंगे। भारत और अमेरिका का नाम लिये हुए बिना ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी ताकत ने चीन को तोड़ने की कोशिश की तो वह चुप नहीं बैठेंगे। अगर कोई भी गंभीर स्थिति आती है तो चीन की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

शी जिनपिंग की ओर से कहा गया कि चीन आधिपत्य स्थापित करने और विस्तारवाद को बढ़ावा देने का प्रयास नहीं करेगी। लेकिन चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को अनदेखा किया जाता है तो हम खामोश नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी को भी इसकी अनुमति नहीं देंगे कि वो चीनी क्षेत्र पर अतिक्रमण करे औऱ उसे बांटने का प्रयास करे। आपको बता दें कि भले ही जिनपिंग ने अपने भाषण में किसी का नाम न लिया हो लेकिन माना जा रहा है कि जिनपिंग ने भारत और अमेरिका को लेकर यह बातें कहीं। दरअसल जिनपिंग का यह बयान उस दौरान सामने आया है जब भारत और अमेरिका के साथ संबंधों में तनाव काफी ज्यादा है।

LIVE TV