शीला बोलीं, यूपी में 27 साल से नहीं हुआ विकास, अब कांग्रेस करेगी

शीला लखनऊ। यूपी कांग्रेस में आलाकमान के बड़े बदलाव की घोषणा के बाद रविवार को सभी प्रमुख नेता लखनऊ पहुंचे। इस दौरान अरसे बाद कांग्रेसी रोड शो से लेकर माल एवेन्‍यू स्थित प्रदेश कार्यालय तक अपने नेताओं के स्‍वागत के लिए उमड़ पड़े। यूपी में मुख्‍यमंत्री पद पर कांग्रेस का चेहरा शीला दीक्षित, नए प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्बर, राज्‍यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और संजय सिंह को अमौसी एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया। हालांकि इन नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद नहीं आए।

एयरपोर्ट से लेकर हजरतगंज तक उत्‍साह से लबरेज कांग्रेसियों के साथ पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राजीव शुक्ला, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद व रीता बहुगुणा जोशी आदि भी मौजूद रहीं। हजरतगंज में शीला दीक्षित, राज बब्‍बर आदि ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्‍प चढ़ाकर उन्‍हें नमन किया और यहां से सभी कांग्रेसकार्यालय की तरफ बढ़ गए। वहीं प्रदेश मुख्‍यालय में कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता मोहसिना किदवई और पीएल पुनिया आदि की मौजूदगी में सभा की गई।

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले 27 साल से यूपी का विकास नहीं हुआ है। आज सबसे बड़ा प्रदेश सबसे पिछड़ा प्रदेश बनकर रह गया है। कांग्रेस यूपी को प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए सरकार बनाएगी।

उन्‍होने कहा कि मीडिया में खबरें आती हैं कि कांग्रेस यूपी में कहीं दिखाई नहीं देती है। आज कार्यकर्ताओं का जोश, उमंग व जुनून देख लो…इसको देखकर साफ है कि आने वाले समय में सूबे में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।

शीला ने कहा कि सूबे में लोगों ने सपा, बसपा व भाजपा, सभी की सरकारें देख लीं। केवल नारायणदत्त तिवारी की सरकार में ही सूबे में विकास हुआ था। विकास के लिए सूबे में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सोनिया, राहुल व प्रियंका ने संकल्प लिया है कि यूपी में कांगेस की सरकार बनाएंगे। हम पिछड़े प्रदेश को अव्वल प्रदेश बनाकर ही दम लेंगे।

मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में शीला ने कहा कि यूपी और बिहार के लोगों के कारण दिल्ली का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि कभी दिल्ली की समस्याओं के लिए इन दोनों राज्यों के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।

उन्होंने कहा, कई बार कह चुकी हूं, मेरे बयान को ट्विस्ट किया गया है। 78 साल की उम्र में यूपी में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि मुझे कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगली बार आऊंगी तो पता लग जाएगा कि क्या कर सकती हूं? जल्द ही यूपी का विधिवत दौरा शुरू करूंगी।

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्या बोला, हमें सबसे बड़ा सांप्रदायिक बना दिया गया। वर्ष 2003 से ही नरेंद्र मोदी के साथ मेरा विरोध है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वहां इंसानियत का कत्ल हुआ था।

गुजरात दंगे का मॉडल मुजफ्फरनगर में दोहराया गया। जिस प्रकार गुजरात दंगे के लिए नरेंद्र मोदी दोषी हैं, उसी प्रकार 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोषी हैं। उन्हें मुजफ्फरनगर दंगे के लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता।

LIVE TV