शीना बोरा मर्डर केस : इंद्राणी सहित तीनों आरोपियों पर हत्या के आरोप तय

शीना बोरा मर्डर केसमुंबई। शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज तीनों आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना के खिलाफ हत्‍या और आपराधिक साजिश के आरोप तय कर दिए हैं। सीबीआई ने कुछ दिनों पहले इनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इंद्राणी का ड्राइवर श्यामवर राय पहले ही सरकारी गवाह बन चुका है।

मालूम हो कि शीना इंद्राणी की बेटी थी। कथित तौर पर प्रॉपर्टी विवाद में अप्रैल 2012 में उसका मर्डर हुआ था। 2015 में एक दूसरे मामले में श्यामवर की गिरफ्तारी के बाद शीना के मर्डर का राज खुला था।

सीबीआई ने कहा

सीबीआई ने कोर्ट में कहा- प्रॉपर्टी विवाद को लेकर इंद्राणी ने संजीव खन्ना और ड्राइवर की मदद से शीना का मर्डर किया। पीटर मुखर्जी को इस अपराध की जानकारी थी।

वहीं आरोपियों के वकीलों का कहना है कि, सीबीआई इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर पाएगी।

यह है मामला

शीना इंद्राणी की बेटी थी, लेकिन वह उसे बहन बताती थी। इंद्राणी ने संजीव खन्ना को छोड़कर मीडिया ग्रुप के बड़े नाम पीटर मुखर्जी से शादी कर ली थी। पीटर के बेटे का नाम राहुल था। खबर के मुताबिक, राहुल और शीना का अफेयर था। इंद्राणी इससे खुश नहीं थी।

शीना इंद्राणी से पैसे की डिमांड कर रही थी। शीना ने संजीव खन्ना और श्यामवर राय के साथ मिलकर उसे कॉलेज से लिया और बाद में कार में ही गला दबाकर मर्डर कर दिया। इस मामले में सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि पीटर को पूरे मामले की जानकारी थी लेकिन उन्होंने इसे छुपाए रखा।

 

LIVE TV