शीना बोरा मर्डर केस : ड्राइवर ने कोर्ट को बताया इंद्राणी का खौफनाक राज़

शीना बोरा मर्डर केसमुंबई। इंद्राणी मुखर्जी के पुराने ड्राइवर श्यामवर राय ने इंद्राणी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। राय ने अदालत को शीना बोरा मर्डर केस से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। राय ने बताया कि मुख्य आरोपी इंद्राणी ने शीना की हत्या से पहले उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए कई दिन तक किसी सही जगह की तलाश की थी।

राय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अदालत को बताया कि इंद्राणी अपने बेटे मिखाइल को भी मार डालना चाहती थी। राय ने आगे कहा, मार्च 2012 में जब इंद्राणी देश से बाहर थीं, तो उनकी सेक्रेटरी काजल शर्मा ने उसकी ‘स्काइप’ के जरिए उनसे बात करवाई थी। इंद्राणी ने श्यामवर राय से कहा कि वह शीना और मिखाइल को मार डालना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: आगरा ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का किया जोरदार स्वागत

राय ने अदालत को बताया कि इंद्राणी ने उसके इस जघन्य अपराध में शामिल होने के एवज में उसे लालच दिया गया था। राय ने दावा किया, ‘इंद्राणी ने मुझसे कहा कि वह मेरे बच्चों की देखरेख, उनकी पढ़ाई, परिवार के खर्च संबंधी सभी जिम्मेदारियां संभाल लेंगी। साथ ही मुझे स्थायी नौकरी भी दी जाएगी।’

राय ने आगे बताया कि इंद्राणी ने शीना और मिखाइल को मारने का प्लान बनाने के बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशने की जिम्मेदारी भी उसे दी थी। इंद्राणी के कहने पर उसने रायगढ़ जिले में रेकी की थी। इंद्राणी भी वह जगह देखने के लिए गई थी और फिर उन्होंने पीटर से फोन पर ‘वेल डन’ और ‘गुड प्लेस’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

LIVE TV