शिवांगी जोशी के बाद सोनू सूद ने बढ़ाया राजेश करीर की ओर मदद का हाथ

 मुंबई. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लगे लॉकडाउन की वज़ह से काम धंधे बंद हैं। ऐसे में कई लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड और टीवी के कई कलाकारों का नाम भी शामिल है। हाल ही में आर्थिक तंगी से परेशान टीवी सीरियल ‘बेगूसराय’ में काम कर चुके एक्टर राजेश करीर ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद उनकी ऑन स्क्रीन बेटी और टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए। शिवांगी ने उन्हें 10 हजार रुपये की मदद की थी। शिवांगी के बाद अब इस कोरोना संकट की घड़ी में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी राजेश करीर की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

सोनू ने उनकी मदद करने का वादा किया है। बता दें, राजेश करीर ने लोगों से मदद की अपील की थी, उन्होंने ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से पंजाब में अपने घर वापस जाने के लिए मदद मांगी थी। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘कृपया मेरी मदद करें’। वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘बात ये है कि शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत महंगी पड़ने वाली है। बस इतनी ही गुज़ारिश करना चाहता हूं कि आप लोगों से मुझे मदद की बहुत ज़रूरत है। हालात बहुत नाजुक बने हुए हैं हमारे। मुझे काम मिले या ना मिले, कुछ पता नहीं है। लाइफ एक दम ब्लॉक हो गई है। कुछ समझ नहीं आ रहा है।जीना चाहता हूं’।

खबरों के मुताबिक, राजेश करीर ने कहा, “बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुझे आज सुबह फोन किया और मुझसे पूछा कि मुझे किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं वास्तव में पंजाब वापस जाना चाहता हूं? तो मैंने उनसे कहा कि वर्तमान की परिस्थितियों के हिसाब से मेरे और मेरे परिवार के लिए ये ही अच्छा रहेगा। इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि जब भी मैं जाना चाहू उससे दो दिन पहले उन्हें फोन करके बता दूं, ताकि वो मेरे और मेरे परिवार के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार आराम से पंजाब वापस पहुंच सकेगा।”

 

 

LIVE TV