शिवसेना ने जेपी के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

f26ae436fec9f80ffa1cef9699d1e1b9_mसोनभद्र। शिवसेना जिला प्रमुख नितीश कुमार चतुर्वेदी ग्रामीण जनप्रतिनिधि संतोष सिंह, मजदूर नेता शेखनाथ उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को जेपी एसोसिएट्स के खिलाफ एक ज्ञापन दिया। जिसमें जिला प्रमुख ने जिलाधिकारी को जेपी के अधिकारियों द्वारा की जा रही धोखेबाजी की शिकायत की। ग्रामीण बीडीसी संतोष सिंह व बीडीसी नीरज तिवारी ने ग्रामीणों के साथ छल कपट का आरोप लगाया। वहीं मजदूर नेता शेषनाथ उपाध्याय ने जिलाधिकारी को बताया कि पिछले दो माह से ज्यादा दिन की सैलरी कर्मचारियों को नहीं दी गयी। उनका दिवाली, दशहरा, होली का बोनस भी नहीं दिया गया। मजदूर और उनके परिवार भूखो मर रहे है। मजदूरों से जबरदस्ती धमकी देकर काम करने के लिए अधिकारी दबाव बना रहे हैं। नौकरी से निकाल देने की धमकी लगातार दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नीतीश कुमार चतुर्वेदी, संतोष चौबे, संतोष सिंह, शेषनाथ उपाध्याय, नीरज तिवारी, मनोज सिंह ने गुहार लगायी और 48 घंटे का अल्टिेमेटम देते हुए कहा कि अगर 6 अप्रैल तक हमारी मांगे पूरी हुई तो दिनांक 7 अप्रैल से जेपी चुर्क प्लांट गेट पर जनता और मजदूरों के साथ अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने शिवसेना को विश्वास दिया कि 6 अप्रैल तक आपकी मांग पूरी हो जायेगी नही ंतो आप आन्दोलन करें यह आपका अधिकार है।

इस मौके पर मनोज मिरा, कपिल जायसवाल, सोनी चौबे, जितेन्द्र पाठक, मनोज सिंह, केदार, चेतमणि, अजीत शुक्ला, भानू सिंह, विजय मालवीय, उदय कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, अश्वनी तिवारी, गुड्डू, गिरिश, सुनील, सोनी चौबे, राकेश, अशोक, भरत, विकास, शंकर, मुन्ना, सर्वेश, शिवम, शशांक, दीपक, राजू, मुकेश आदि मौजूद रहे।

LIVE TV