चुनाव से पहले शिवसेना और भाजपा में खिंची तलवारें, किया पीएम मोदी का खुलेआम अपमान

शिवसेना और बीजेपीनई दिल्‍ली। बीएमसी चुनावों से पहले शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद अब खुलकर सामने आ गए है। भाजपा इस चुनाव में 227 में 114 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी खड़े करना चाहती है, लेकिन शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी को सिर्फ 60 सीटें ही देने की पेशकेश की हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि भाजपा को हमने 60 सीटों का प्रस्ताव दिया है जो उनकी राजनीतिक हैसियत से बहुत ही ज्‍यादा है। शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने बड़े दिल का परिचय देते हुए  भाजपा को उसके हक से ज्यादा दिया है। वहीं भाजपा नेताओं ने शिवसेना की इस पेशकश को अपना अपमान करार दिया है।

मुंबई भाजपा अध्‍यक्ष, आशीष शेलार के मुताबिक, हमें 60 सीट देने की शिवसेना की पेशकश भाजपा का घोर अपमान है। हमने हमारी आपत्ति जाहिर कर दी है।’ इस बीच उद्धव ठाकरे ने अपने पत्ते खोलने से इंकार करते हुए कहा कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस से बात करने के बाद लिया जाएगा।

इससे पहले 2012 में हुए बीएमसी चुनावों में शिवसेना ने 158 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे थे  वहीं उसकी सहयोगी भाजपा ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

LIVE TV