भूल कर भी न चढ़ाएं शिवलिंग पर ये चीजें, जानिए वजह

शिवलिंगशिवलिंग शिव जी का एक साक्षात रूप माना जाता है. विधि-विधान से शिवलिंग का पूजन करने पर शिव जी प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही इंसान के ऊपर सभी देवी-देवताओं की कृपा भी बरसती है. शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग एक दैवीय शक्ति है. शिवलिंग की पूजा हमारी सारी इच्छाएं और मनोकामनाएं पूर्ण करती है.

बहुत से लोग शिवलिंग की पूजा शिवलिंग की पूजा करने में गलती कर देते हैं. ऐसा करने का खामियाजा लोगों को बहुत लम्बे समय तक भुगतना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे ऐसी गलतियों के बारे में जो आपको नहीं करनी चाहिए नहीं तो शिव जी रुष्ट हो जाएंगे:

  • शंख: जब भी आप शिव जी की पूजा करें तो उसमें शंख का इस्तेमाल न करें. क्योंकि शंख और शिव जी दोनों आपस में शत्रु हैं. शंख का पूरा नाम शंखचूड है जिसका वध शिव जी ने किया था.
  • तुलसी: लोग अक्सर तुलसी रख कर शिव जी का प्रशाद चढ़ा देते हैं. यह भी नहीं करना चाहिए. भगवान विष्णु ने तुलसी माता तो अपनी पत्नी का दर्जा दिया है. बता दें, असल में तुलसी माता शंखचुड की पत्नी थीं.
  • तिल: तिल का इस्तेमाल शिवलिंग की पूजा में नहीं करना चाहिए. शिवलिंग पर तिल से बनी मिठाई भी नहीं चढ़ानी चाहिए. तिल भगवान विष्णु का मैल माना जाता है. इसलिए इससे शिवलिंग पर अर्पण नही करना चाहिए.
  • कुमकुम: अक्सर लोग घर से कुमकुम ला कर शिवलिंग की पूजा करते हैं. जैसा की सबकों पता है की भगवान शिव बैरागी हैं और उनका श्रृंगार से दूर दूर तक कोई मतलब नही है. इसलिए शिवलिंग की पूजा में कुमकुम का प्रयोग नही करना चाहिए.
  • हल्दी: हल्दी का स्त्री सौंदर्य प्रसाधन में मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है. शाश्त्रों के अनुसार हल्दी पुरुषत्व का प्रतीक है इसलिए महादेव को हल्दी नहीं समर्पित की जानी चाहिए .
LIVE TV