यहां साक्षात दिखता है भोलेनाथ का चमत्कार, हर साल तिल के आकार में बढ़ते ये चार शिवलिंग

शिवलिंग तिल के आकारदेश में भोलेनाथ के कई मंदिर हैं. इन मदिरों की महिमा इतनी है कि यहां हजारों विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं. इन मंदिरों का अपना अलग-अलग महत्व है. हिन्दू धर्म में शिव देवताओं के भी आराध्य देव कहे जाते हैं. भोलेनाथ की मूर्ति नहीं, बल्कि शिवलिंग की पूजा की जाती है. कई शिवलिंग बहुत ही अद्भुत और चमत्कारी हैं. ऐसे ही चार शिवलिंगों की महिमा और अलौकिक शक्तियों के बारे में आज हम बताने वाले हैं.  इन शिवलिंग की लंबाई हर साल कुछ इंच बढ़ रही है. इस चमत्कार का कारण वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए हैं. ये शिवलिंग तिल के आकार में हर साल बढ़ते हैं.

शिवलिंग तिल के आकार

भूतेश्वर नाथ शिवलिंग

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मरोदा गांव में बसे इस प्राकृतिक शिवलिंग की लंबाई हर साल लगभग 6-8 इंच तक बढ़ जाती है. ये शिव जी के भूतेश्वर नाथ रूप का शिवलिंग है. ये जमीन से लगभग 18 फीट ऊँचा व 20 फीट गोलाकार हो चुका है. भारत का राजस्व विभाग हर साल इसकी लम्बाई व गोलाई नपवाता है. हर बार इसकी लम्बाई में पहले से अधिक अंतर दिखाई देता है.

पौड़ीवाला शिव मंदिर

हिमाचल प्रदेश से लगभग 70 किलोमीटर की दुरीसिरमौर जिले में स्थित इस मंदिर को रावण ने बनवाया था. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग हर साल शिवरात्रि के दिन जौ के बराबर बढ़ता है. भगवान शिव के अनेक भक्तों में एक सबसे बड़ा भक्त रावण भी था. रावण ने शिव को प्रसन्न करने के लिए अपने सिर काटकर चढ़ाया और भगवान शिव को धरती पर उतारा. शिव ने रावण को वर दिया कि यदि उसने एक दिन के भीतर 5 सीढ़ियों का निर्माण कर देता है तो उसको अमरता मिल जाएगी. लेकिन पांचवी सीढ़ी बनाते समय उसकी आँख लग गई.

तिलभांडेश्वर मंदिर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित इस शिवलिंग सतयुग में खुद-ब-खुद प्रकट हुआ था। इसकी लंबाई हर साल संक्रांति पर तिल के बराबर बढ़ती है. इस मन्दिर की मान्यता ये है कि बाबा तिलभाण्डेश्वर स्वयंभू हैं. आज काशी की जिस गली में मंदिर हैं वो 25 फिट तक ऊपर जा चुका है.

मतंगेश्वर शिव मंदिर

मध्य प्रदेश के खजुराहों में स्थित इस मंदिर में भगवान राम ने भी पूजा की थी. इस शिवलिंग का आकार भी हर वर्ष तिल के बराबर बढ़ता है. लोगों की मान्यता है कि खजुराहो ही वह स्थान है, जहां भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था. मतंगेश्वर का एक अर्थ प्रेम का देवता भी होता है.

 

LIVE TV