शिवराज ने दिल्ली में दिया प्रेजेंटेशन, दिखाए भविष्य के पांच साल

शिवराज सिंहभोपाल| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की तीसरी गवर्निग काउंसिल की बैठक में किसानों की आय पांच वर्ष में दोगुनी करने के रोडमैप का प्रस्तुतिकरण (प्रेजेंटेशन) दिया। बैठक में 13 राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे।

शिवराज सिंह ने खींचा भविष्य का खाका

राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा यहां जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि नीति आयोग की बैठक मुख्य रूप से देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘विजन डाक्यूमेंट ऑफ इंडिया-2022’ को तैयार करने के मकसद से हुई थी।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से किसानों की आय अगले पांच वर्ष में दोगुनी कैसे की जाए, की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने सिंचाई, कृषि के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का विस्तार, कृषि बाजार में सुधार, उन्नत पशुधन विस्तार और पशुधन उत्पादकता के संबंध में भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश में कृषि की लागत में कमी लाने की जरूरत है। इसके साथ ही कृषि उत्पादकता और उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विविधीकरण कर किसानों को उनकी उत्पादकता का बेहतर मूल्य दिलवाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बेहतर आपदा प्रबंधन की भी भूमिका होनी चाहिए, जिससे किसानों को नुकसान होने पर समय पर उनकी उपज का मुआवजा दिलाया जा सके। शिवराज के प्रेजेंटेशन पर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी विचार-विमर्श किया।

LIVE TV