अखिलेश सबसे अच्छे सीएम, उनकी कोई गलती नहीं

शिवपाल यादवमैनपुरी। कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के इस्‍तीफा देने के बयान के बाद से ही अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि शिवपाल यादव और सीएम अखिलेश यादव में नहीं बन रही और इसी खींचतान की वजह से शिवपाल ने यह धमकी दी है। अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश से कोई विवाद नहीं है। अखिलेश अच्छा काम कर रहे हैं। किसी मुख्यमंत्री ने इतना काम आज तक नहीं किया।

शिवपाल यादव ने कहा, सपा नेता हड़प रहे जमीन

शिवपाल ने आगे कहा कि कुछ सपा नेता जमीन हड़पने में शामिल हैं और कुछ अधिकारी उन नेताओं की मदद कर रहे हैं। मैंने मना किया तो मेरे आदेश को अनसुना कर दिया गया।

इसके बाद मैंने अपनी नाराजगी नेता जी को बताई। नेता जी का इशारा ही मेरे लिए पर्याप्त है। नेताजी की बात सब मानेंगे। हम लोग अभियान चलाकर कमियों को दूर करेंगे।

यह भी पढ़ें : नाराज शिवपाल ने कहा – हमारी कोई नहीं सुनता, इस्‍तीफा दे दूंगा

सोमवार को शिवपाल यादव के इस्‍तीफे के बयान पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव बेहद गंभीर नजर आये थे। उन्‍होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को डांट लगाते हुए कहा था कि शिवपाल हटे तो पार्टी की ऐसी-तैसी हो जाएगी। किसी भी कीमत पर शिवपाल का अपमान नहीं सहा जाएगा।

सपा मुखिया ने आगे कहा था कि मुझे पता है शिवपाल के खिलाफ साजिश हो रही है लेकिन मेरे रहते कोई भी साजिश कामयाब नहीं होगी। शिवपाल ने मुझे इससे पहले भी इस्तीफा दिया था। मेरे समझाने पर माने थे। रविवार को मैनपुरी के एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इस्‍तीफे की धमकी दे डाली थी।

LIVE TV